प्रायः देखा गया है कि धरती से जुड़े हुये आम आदमी की बहुत सी समस्याओं के कतिपय समाधान अनपढ़ अथवा कम पढ़े लिखे/ संसाधन विहीन व्यक्तियों के पास भी होते है| अतः ऐसे व्यक्तियों से प्राप्त प्रस्तावों/विचारों को परीक्षित किया जाये और यदि उसमे सम्भावना दिखती हो तो उसे मूर्त रूप दिया जाये|
इन्ही सारे तथ्यों को ध्यान रखते हुये उत्तर प्रदेश शासन द्वारा डॉ० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय,उ०प्र०, लखनऊ के आर्थिक संसाधनों से प्रदेश के अभियंत्रण संस्थाओं यथा एच०बी०टी०आई० कानपुर में सिविल एवम् केमिकल अभियंत्रण,यू०पी०टी०टी०आई० कानपुर में टेक्सटाइल अभियंत्रण,आई०इ०टी० लखनऊ में इलेक्ट्रिकल एवम् इलेक्ट्रॉनिक्स,कंप्यूटरसाइंस एवम् इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी तथा एम०एम०एम०टी०यू०,गोरखपुर
में मैकेनिकल अभियंत्रण विधाओं में इनोवेशन एवम् इनक्यूबेशन के नोडल सेंटर्स की स्थापना की गयी|
डॉ० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय,उ०प्र०, लखनऊ द्वारा इन्हें वित्तीय सहायता देने के साथ साथ ग्रास रूट लेवल के व्यक्तियों/पारम्परिक ज्ञान से सम्बंधित लोगो उद्योगों,शोध केन्द्रों,प्रदेश में स्थापित तकनीकी संस्थाओं और सम्बद्ध कालेजों का एक तन्त्र तैयार करके इनोवेशन केसंवर्धन में योगदान दिया जाये|
उद्देश्य
(1)नवीनतम तकनीकी एवम् व्यावसायिक विचारों को वास्तविक उत्पाद एवम् सेवाओं में प्रवर्तित करना|
(2)कृषि,विज्ञानं,सेवाओं आदि जीवन की प्रत्येक आवश्यकताओं में नवीनतम अन्वेषण को मूर्तरूप में साकार करना|
(3)शिल्पकारो,बुनकरों,कास्तकारो,मैकेनिकल,कुम्हार आदि के उपयोगार्थ नवीन अन्वेंषण को सुधार कर ऐसे उत्पाद विकसित करना,जो वाणिज्यिक रूप से व्यवहारिक हो|
(4)लघु व मध्यम श्रेणी के उद्योगों में उत्पादकता बढ़ाने के उपाय करना|
पात्रता
इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित श्रेणियों के व्यक्ति/संस्था/उद्योग सम्मिलित हो सकेंगे:-
(I)उत्तर प्रदेश राज्य में निवास करने वाला कोई भी व्यक्ति|
(II)उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित संस्था/उद्योग
समिति संगठन
अध्यक्ष-श्री एस०पी० श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष कंप्यूटर
सदस्य-श्री ए०के० सिंह, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स
सदस्य-श्री कमलेश मणि, विभागाध्यक्ष आई०टी०
प्रभारी- श्री अनूप कुमार यादव, व्याख्याता कंप्यूटर
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन पत्र का प्रारूप
1.पूरा नाम:
2.आवेदक की आयु:
3.आवेदक की शैक्षिक योग्यता:
4.आवेदक का व्यवसाय:
5.आवेदक का पता:
6.पते में अंकित जनपद:
7.पते का पिनकोड
8.आवेदक का मोबाइल नंबर:
9.आवेदक का अन्य दूरभाष:
10.आवेदक का ई-मेल:
11.प्रस्ताव का विषय:
12:आवेदक का विचार:
कृपया एक टिक करें|
क-सरकारी प्रक्रिया का सरलीकरण
ख-गैर सरकारी प्रक्रिया का सरलीकरण
13.विचार विकसित करने से निम्न में से किस क्षेत्र का लाभ होगा:-
विषय: कोड संख्या
कृषि 1
उर्जा 2
मशीन पर कार्य की सुगमता बढ़ाना 3
जल 4
प्रक्रिया का सरलीकरण 5
सुरक्षा 6
पर्यावरण की सुरक्षा 7
भ्रष्टाचार निवारण 8
आवेदन पत्रों के परिक्षण की प्रक्रिया
(1)जनपद में कार्यरत राजकीय अभियंत्रण कालेज के निदेशक- अध्यक्ष
(2)जनपद स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य -समन्वयक
(3)जनपद में इस प्रकार के कार्यों के इच्छुक निजी अभियंत्रण कॉलेज के निदेशक अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि जो सहायक प्रोफेसर से कम न हो -सदस्य
(4)जिला समन्वयक,विज्ञान क्लब -सदस्य
जनपद में राजकीय अभियंत्रण कालेज न होने की स्थिति में समन्वयक द्वारा स्क्रीनिंग समिति की अध्यक्षता की जायेगी|
विशेष: इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन कार्य हेतु सरकारी मानक के अनुसार उचित मदद भी दी जायेगी,और अधिक जानकारी के लिये आप राजकीय पॉलिटेक्निक औराई भदोही में उक्त समिति से सम्पर्क कर सकते है|